वैष्णो देवी यात्रा दिव्यांग लोग कैसे कर सकते हैं दर्शन? सम्पूर्ण जानकारी

🛕  माता रानी की कृपा सब पर एक समान

माता वैष्णो देवी की यात्रा हर भक्त की आस्था और भक्ति से जुड़ी होती है। श्राइन बोर्ड का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति चाहे वह दिव्यांग हो, बीमार हो या वृद्ध, बिना किसी कठिनाई के माता के दर्शन कर सके। इसी उद्देश्य से बोर्ड ने दिव्यांग यात्रियों के लिए कई विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।


🚁 1.वैष्णो देवी यात्रा दिव्यांग लोगों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा 

  • कटरा से संजीछत तक हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध दिव्यांग लोग या जो लोग पैदल चल कर यात्रा नहीं कर सकते वह कटरा से सांझीछत तक हेलीकाप्टर का इस्तेमाल कर सकते है हेलीकाप्टर टिकट ऑनलाइन बुक करना होगा ऑफ़ लाइन में पहले आओ पहले पाओ पर टिकट मिलेगा हेलीपेड में आपको व्हीलचेयर बिलकुल निशुल्क उपलब्ध है लेकिन उस समय आपको चार्ज देना होगा जैसे ही आप व्हीलचेयर वापस जमा करेंगे तो आपको वह पैसा वापस मिल जायेगा

  • सांझीछत से भवन  सांझीछत से भवन मात्र  3 किमी दूर है, हेलीपैड से पालकी स्टैंड तक व्हीलचेयर और वहां से आप पालकी, घोडा, कर सकते है

  • वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा पालकी, घोड़े का किराया निर्धारित और बोर्ड द्वारा नियंत्रित किया गया है

  2. यात्रा गेट से पालकी, घोड़े का इस्तेमाल अर्धकुंवारी या भवन तक

यात्रा गेट से पालकी और घोड़े का इस्तेमाल कर के वैष्णो देवी यात्रा की जा सकती है आप चाहें तो अर्धकुंवारी तक पालकी या घोड़े का इस्तेमाल किया जा सकता है अर्धकुंवारी से बैट्रीकार का इस्तेमाल भवन तक किया जा सकता है 

  • बैट्री कार सेवा अर्धकुंवारी से बैट्रीकार का इस्तेमाल भवन तक किया जा सकता है इसकी बुकिंग भी आपको ऑनलाइन ही करनी चाहिए क्यों की ऑफ़ लाइन में पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से ही आपको टिकट मिल पायेगा 

✅ मेडिकल सहायता:

  • कटरा, अर्धकुंवारी और भवन में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और रस्ते में भी जगह जगह पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बनाये गए है जिसका इस्तेमाल जरुरत पड़ने पर निशुल्क किया जाता है

🪑 1. व्हीलचेयर सुविधा – निशुल्क 

  • वैष्णो देवी यात्रा दिव्यांग लोगों के लिए अर्धकुंवारी और भवन में निशुल्क व्हीलचेयर सेवा उपलब्ध है जब आप अर्धकुंवारी या भवन में पहुँच जाते है वहां आपको व्हील चेयर काउंटर पर जाकर लेनी होगी उस समय आपको 500 या उससे अधिक शुल्क लिया जायेगा लेकिन व्हील चेयर वापस जमा करने पर वह शुल्क वापस मिल जायेगा

  • सेवा के लिए आईडी दिखाकर फॉर्म भरना होता है 

3. वैष्णो देवी यात्रा दिव्यांग लोग कैसे कर सकते हैं दर्शन

भवन पर पहुँचने के उपरांत आपको काउंटर संख्या 8 पर जाता होता है दिव्यांग व्यकिति को साथ लेकर वहां पर दिव्यांग आईडी  दिखा कर आपको दर्शन पास दिया जाता है दिव्यांग जन के साथ परिवार के एक सदस्य को पास दिया जाता है परिवार के और सदस्यों को कतार में लग कर ही दर्शन करने होते है भवन पर काउंटर संख्या 08 पर जाते समय दिव्यांग जन का ओरिजिनल आई कार्ड होना अनिवार्य है जिसमे दिव्यांगता लिखी हो दर्शन के उपरांत फिर से व्हील चेयर लेकर रोपवे के स्टार्टिंग पॉइंट तक जा सकते हैं वहां पर व्हील चेयर जमा करने के बाद रोपवे के द्वारा भैरोंव बाबा के दर्शन के लिए जाना होता है

4. भैरौं बाबा जाने के लिए लें रोपवे की सेवा 

भैरौं बाबा जाने के लिए आपको मंगल भवन के पास से भैरोंव बाबा के लिए रोपवे से जा सकते है घोडा और पालकी भी उपलब्ध रहती है ऐसा माना जाता है की जगत जननी माँ वैष्णो देवी जी के दर्शन करने के बाद जो श्रद्धालु भैरौं बाबा के दर्शन करता है तब माता रानी की यात्रा पूर्ण मानी जाती है भैरो बाबा में दर्शन करने के बाद आप फिर से हेलीकाप्टर, पालकी, घोड़े का सहारा लेकर कटरा तक आ सकते हैं जय माता दी 

अगर आपने यह आर्टिकल आपने पूरा पड़ लिया है और आपको अच्छा लगा तो हमें कमेंट जरूर करें इससे हमारा मनोबल बढ़ेगा और हम और भी अच्छे आर्टिकल आपके लिए लेकर आएंगे 



Discover more from www.darsanhelp.com

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply