वैष्णो देवी यात्रा कम खर्च में कैसे करें? जानिए सस्ती यात्रा के टिप्स

🔰 1. यात्रा की सही योजना बनाएं

अगर आप वैष्णो देवी यात्रा को कम बजट में करना चाहते हैं, तो सबसे जरूरी है सही योजना बनाना। यात्रा की भीड़ वाले समय जैसे नवरात्रों और छुट्टियों से बचें। ऑफ-सीजन (जैसे जुलाई, जनवरी) में यात्रा करें ताकि होटल और अन्य सेवाएं सस्ती मिलें।


🚆 2. सस्ती यात्रा के लिए ट्रेन या बस का उपयोग करें

अगर आप जम्मू कश्मीर से बहार किसी अन्य राज्य से माँ वैष्णो देवी यात्रा कर रहे हैं, तो ट्रेन से यात्रा करना सबसे किफायती रहेगा। कटरा रेलवे स्टेशन तक सीधी ट्रेनें उपलब्ध हैं। कोशिस करें की आपकी ट्रैन कटरा तक हो इससे आपको जम्मू से अलग से किराया नहीं देना पड़ेगा।

बस सेवा: जम्मू से कटरा के लिए सरकारी और प्राइवेट बस सेवा उपलब्ध है अगर ट्रैन जम्मू तक ही है तो आप सरकारी या निजी बस का सहारा ले सकते है।


🏨 3. सस्ते होटल या धर्मशालाओं में ठहरें

कटरा में कई धर्मशालाएं और बजट होटल उपलब्ध हैं। कटरा में रेलवे स्टेशन पर IRCTC की तरफ से डोर मेट्री काम खर्चे में मिल जाती है जिसके साथ पिकप और ड्राप फैसिलिटी भी दी जाती है इसका लाभ लेने के लिए आपको इसकी बुकिंग ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट से करनी होगी  माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से भी निहारिका भवन या शक्ति भवन में डोरमेट्री अच्छे रेट्स पर  मिलते हैं जैसे:

  • निहारिका भवन

  • शक्ति भवन

ये ऑनलाइन भी बुक किए जा सकते हैं: www.maavaishnodevi.org


🧳 4. पैदल चढ़ाई करें और

अगर आप सस्ता यात्रा करना चाहते हैं तो  कटरा से भवन तक की चढ़ाई (14 किमी) को पैदल तय करें। रास्ते में छायादार रुकने की जगह, पानी और मेडिकल सुविधा मुफ्त में मिलती है। माता रानी की यात्रा पैदल करने में ही ज्यादा आनंद आता है धीरे धीरे माता रानी के जैकारे लगाते हुए आप कब माता रानी के भवन पहुँच गए पता ही नहीं चलता है बस मन में माता रानी के लिए सच्ची आस्था होनी चाहिए जो श्रद्धालु माता रानी की सच्ची आस्था रखता है उसे फर्क नहीं पड़ता की उसके पास पैसा है या नहीं वह केवल माता रानी के भवन दर्शन के लिए जाता है


🍛 5. मुफ्त लंगर सुबिधा

माँ वैष्णो देवी की यात्रा कम खर्चे में करने के लिए आपको श्रीमाता वैष्णो देवी यात्रा ट्रैक पर बने फ्री लंगर सेवा का इस्तेमाल करना चाहिए

  • गुलशन कुमार जी का लंगर  माता रानी के यात्रा ट्रैक पर बाणगंगा में दर्शनी गेट से जब श्रद्धालु एंट्री करते है थोड़ा सा चलने के बाद बना है श्री गुलसन कुमार जी का लंगर जहां पर स्वादिस्ट प्रसाद परोसा जाता है
  • ताराकोट मार्ग पर मुफ्त लंगर अगर आप ताराकोट मार्ग से यात्रा कर रहे हैं तो ताराकोट मार्ग पर श्राइन बोर्ड द्वारा इस रास्ते पर लंगर चलाया जाता है
  • अर्धकुंवारी लंगर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा अर्धकुंवारी में भी लंगर की सुबिधा उपलब्ध कराई गयी है
  • सांझीछत लंगर जब आप अर्धकुंवारी से हाथीमाथा मार्ग से यात्रा करते है तो सांझीछत में फ्री लंगर में प्रसाद और चाय उपलब्ध कराई जाती है श्रद्धालु कठिन चढाई चढ़ कर आते है और लंगर का आनंद लेते है वहां पर आ कर श्रद्धालुनो की थकान मिट जाती है सांझीछत एक खूबसूरत व्यूपॉइंट भाई है यहां से काफी मनमोहक नज़ारे देखने को मिलते है
  • भैरों बाबा लंगर माता रानी के दर्शन करने के बाद श्रद्धालु जब बैरों बाबा के दर्शन करने जाते है भैरों घाटी में भी लंगर का आनंद लेते है इसके साथ साथ श्राइन बोर्ड द्वारा अर्धकुंवारी, भवन और रास्ते में जगह जगह सस्ते रेट पर भोजनालय खोले है जिससे श्रधालुंओं को कोई समस्या न हो । आप इन सब लंगर का इस्तेमाल कर के वैष्णो देवी यात्रा कम खर्च में कर सकते है

🪔 6. पूजा सामग्री कहाँ से लें

श्राइन बोर्ड द्वारा संचालित भेट शॉप से पूजा समग्री ले सकते है जो सस्ते दामों पर उपलब्ध हो, पूजा सामग्री भवन पर थोड़ा मेहेंगी मिल सकती है आप अपने साथ अपने शहर से ही लेकर आ सकते है,। इस तरह से आप  वैष्णो देवी यात्रा कम खर्च में कर सकते है


✨ निष्कर्ष:

वैष्णो देवी यात्रा कम खर्च में भी संभव है अगर आप सही समय, साधन और सुविधा का चयन करें। पैदल यात्रा करें, श्राइन बोर्ड की सेवाओं का लाभ लें और भीड़-भाड़ से बचें। तो आप वैष्णो देवी यात्रा कम खर्च में कर सकते है सच्चे मन से यात्रा करें, मां जरूर कृपा करेंगी। 🙏


Discover more from www.darsanhelp.com

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply